चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. यहां पहुंचने पर भारतीय टीम के कप्तान और खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

देश को मिला शानदार तोहफा-

  • कप्तान व गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि टीम ने अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए धैर्य के साथ खेला.
  • कप्तान ने इस जीत को देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा बताया और इस जीत को सैनिकों को समर्पित किया.
  • सैमीफाइनल के हीरो रहे पीआर श्रीजेश चोट की वजह से फाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे.
  • उनकी जगह आकाश छिकते भारत के गोलकीपर रहे.
  • भारत ने इससे पहले 2011 में यह खिताब जीता था.
  • भारतीय हॉकी टीम ने दिवाली के मौके पर देश को शानदार तोहफा दिया.
  • भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से हरा कर एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
  • इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में ही टीम को बधाई दी.
  • सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘बाप-बाप होता है, हैश टैग- भारत बनाम पाकिस्तान, हैस टैग- नो मौका-मौका…’

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन कल

यह भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: टीम इंडिया के ‘वैरी वैरी स्पेशल’ पूर्व खिलाड़ी का जन्मदिन आज

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें