भारतीय महिला रग्बी टीम ने लाओस के वियंतियाने में चल रहे एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में रजत पदक हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, भारत और मेजबान लाओस समेत कुल सात देश भाग ले रहे हैं।

भारत ने जीता रजत-

  • एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी टूर्नामेंट लाओस में चल रहा है।
  • इस टूर्नामेंट में भारत महिला रग्बी टीम ने रजत पदक अपने नाम किया।
  • टीम को बढ़ावा देने के लिए निर्मित सरकारी निकाय, भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन (आईआरएफयू) के निर्देशन में टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंची थी।
  • इसमें एशिया की कुल सात टीमों ने भाग लिया था।
  • इन सात टीमों में मेजबान लाओस के अलावा दक्षिण कोरिया, फिलिपींस, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, और भारत शामिल है।
  • टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन के आधार पर खेल हुआ।
  • भारत का टूर्नामेंट में आखिरी मैच दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला था।
  • इस मैच में दक्षिण कोरिया ने भारत को 29-0 से मात दी।
  • इसके अलावा भारतीय महिला रग्बी टीम ने लाओस, फिलीपींस, नेपाल, मलेसिया और पाकिस्तान को मात दी।
  • उल्लेखनीय है कि भारत ने इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है।

यह भी पढ़ें: भारत की ‘महिला आइस हॉकी टीम’ को है एक आइस स्केटिंग रिंग का इंतज़ार

यह भी पढ़ें: सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक खबरों बिकती है: सानिया मिर्ज़ा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें