लखनऊ ताइक्वांडो संघ की वार्षिक बैठक में अतुल यादव (Atul Yadav) को लखनऊ ताइक्वांडो संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया। बैठक में हिस्सा लेने वालों में संघ के अध्यक्ष सीके शर्मा, सचिव सुभाष मौर्या, कोषाध्यक्ष रंजीत कौर व यूपी ताइक्वांडो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डब्लूए जिलानी, कोषाध्यक्ष आरसी साहू आदि मौजूद थे।

IPS अमिताभ ठाकुर द्वारा शारीरिक शोषण मामले में दलित पीड़िता के आंशिक बयान दर्ज

  • बैठक में सचिव सुभाष मौर्या ने अतुल यादव को संयुक्त सचिव बनाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने संस्तुति प्रदान की।
  • यह बैठक चारबाग स्थित यूपी ताइक्वांडो संघ के कार्यालय न्यू शर्मा होटल में की गयी।

वीडियो: बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे PAC के जवान

सही दिशा में चल रहा काम

  • अतुल यादव की देख रेख में लखनऊ जिले में ताइक्वांडो को सही दिशा दशा देने के लिए कार्य चल रहा है।
  • वह एलडीए आशियाना स्थित मल्टी ऐक्टीविटी सेण्टर, लखनऊ पब्लिक स्कूल/कालेज की समस्त शाखाओं, 32वीं वाहिनी पीएसी कानपुर रोड, 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर व एयरफोर्स स्टेशन मैमोरा, डीपीएस शहीद पथ, गोमती नगर व एमएस जयपुरिया गोयल कैम्पस फैजाबाद रोड लखनऊ में प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रहे है।
  • अतुल यादव (Atul Yadav) आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।

प्लाट में हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें