ऑस्ट्रेलिया के शैफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा वाक्या घटा जिसने फिलिप ह्यूज के हादसे की याद दिला दी. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एडम वोग्स खतरनाक बाउंसर का शिकार होकर चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत तक आ गई.

सिर ने लगी गेंद-

  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान एक शार्ट पिच डेलीवरी ने एडम वोग्स को चोटिला कर दिया.
  • हालांकि वोग्स हेलमेट पहनकर गेंदबाजी कर रहे थे.
  • फिर भी बाउंसर उनको ज्यादा चोट दे गई, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके जल्द ठीक हो जाने की उम्मीद जताई है.

  • इस साल एडम वोग्स दूसरी बार मैदान पर घायल होकर गिरें.
  • इससे पहले करीब 7 महीने पहले मई में इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स की कप्तानी करते वक्त भी वह मैदान पर घायल होकर गिर गए थे.
  • बाद में उन्होंने बताया कि इसका असर उन पर अगले दस दिन तक रहा था.
  • भारतीय पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ़ ने ट्विटर पर वोग्स के जल्द ठीक हो जाने की दुआ की.

  • एडम वोग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 टेस्ट मुकाबलों में 1485 रन बनाएं है.
  • इसके अलावा 31 वनडे में उनके नाम 870 रन शामिल है.

australia-adam-voges

 

याद आया फिलिप ह्यूज का हादसा-

  • जब एडम वोग्स बाउंसर का शिकार होकर मैदान में गिरें तो फिलिप ह्यूज के हादसे की याद ताज़ा हो गई.
  • बता दें कि इससे 2 साल पहले बैटिंग के दौरान फिलिप ह्यूज के सर में भी एक खतरनाक बाउंसर लगी थी.
  • बाउंसर लगने के बाद वो तुरंत कोमा में चले गए थे.
  • कुछ दिन बाद उनकी मौत की खबर आई थी.
  • उनकी मौत से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें