भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए कंगारू टीम ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्रिकेटर माइकल हसी का मानना है कि भारत को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा.

माइकल हसी ने जीत के लिए दी खास सलाह-

  • भारत को उसी के घर में परास्त करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने सिलेक्टर्स को खास सलाह दी.
  • उन्होंने सिलेक्टर्स से अपील की है कि टीम में कम से कम तीन स्पिनर्स को ज़रूर शामिल करें.
  • उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों के लिए स्पिनर्स के रोल को कम नहीं आंका जा सकता.
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि भारत स्पिन की मददगार पिचें बनाएगा.
  • हसी ने कहा कि इस चीज़ में भारतीय खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है
  • इसके साथ ही उन्होंने टीम को इसके लिए हमेशा तैयार रहने की सलाह भी दी.
  • उन्होंने कहा, ‘हमें अपने बेस्ट टीम चुननी होगी जो कि वहां के हालात में जीत की संभावनाओं को बढ़ाए.’

यह भी पढ़ें: हाथ में फ्रैक्चर, फिर भी पहुंची वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को दी करारी शिकस्त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें