भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर है। सीरीज समाप्त होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने द्वारा किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगी लेकिन विराट कोहली ने साफ किया कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई दोस्ती नहीं है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को कहा अहंकारी-

  • मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगी थी.
  • लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ शब्दों में कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अब दोस्त नहीं बन सकते.
  • ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने विराट कोहली को निशाने पर लिया.
  • सिडनी डेली टेलीग्राफ ने विराट कोहली को अहंकारी बताया.
  • अखबार ने लिखा कि सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने हाथ मिलाया और आगे बढ़ गए, उन्होंने बच्चों जैसा बर्ताव किया.
  • आगे अखबार ने लिखा, ‘यह कोहली का क्लासलेस एक्ट है.’
  • दुसरे अखबार पीटर लेलॉर ने लिखा, ‘भारतीय टीम ने सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ड्रिंक का ऑफर ठुकरा दिया.’
  • अखबार के अनुसार टीम इंडिया का यह व्यवहार खेल भावना के विपरीत था.’

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने साधा विराट पर निशाना, बिग-बी ने दिया जवाब!

यह भी पढ़ें: भारत को मिली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की गदा और दस लाख डॉलर की पुरस्कार राशि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें