Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

EURO 2016: ‘ग्रुप एफ’ से ऑस्ट्रिया का मुकाबला हंगरी की टीम से!

Austria and hungary

EURO 2016 में आज ‘ग्रुप एफ’ में ऑस्ट्रिया और हंगरी की टीमों का सामना होगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे किया जायेगा।

दोनों टीमों का पहला यूरो 2016 मुकाबला:

यूरो 2016 में आज ग्रुप एफ से ऑस्ट्रिया और हंगरी की टीम आपस में भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है और दोनों ही टीम इसे जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेंगी। ऑस्ट्रिया की टीम के सुनहरे दिन अतीत में काफी पीछे बीत चुके हैं, पर टीम की क्षमता का आंकलन करना आसान न होगा। गौरतलब है कि, ऑस्ट्रिया 2008 में यूरो कप का को-होस्ट था। वहीँ दूसरी ओर हंगरी की टीम 1938 और 1954 में फीफा वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी और टीम अब तक कुल 3 ओलिंपिक टाइटल्स जीत चुकी है। गौरतलब है कि, यूरो कप 2016 में क्वालीफाई करने से पहले 30 सालों में हंगरी की टीम किसी भी बड़े आयोजन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

एक रोचक मुकाबले की उम्मीद:

यूरो 2016 में आज ग्रुप एफ से ऑस्ट्रिया और हंगरी की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा। दोनों ही टीमों का यूरो कप में सफ़र उतार चढ़ाव भरा रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी यूरो कप नहीं जीता है। हालाँकि दोनों ही तरफ कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। ऐसे में फुटबॉल प्रशंसकों को एक रोचक मुकाबला मिलने की उम्मीद है।

Related posts

Farhan Akhtar and Ritesh Shigvani at Hakkasan Bandra

Yogita
7 years ago

महादेव नगरी काशी में खेली गई शमशान होली।

Desk
3 years ago

इस ‘जोड़े’ की हकीकत जान आप भी रह जायेंगे दंग, PHOTOS पर मचा बवाल!

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version