Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बाबा के दामाद का खुलासा: मेरी बीवी के साथ बिस्तर पर…

baba daughter husband disclosure

राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. ढोंगी बाबाओं के चंगुल से बचने के लिए देश भर में लोगों को सलाह दी जा रही है. वहीँ ऐसे बाबाओं को सबक सिखाने की बात भी कही जा रही है. बता दें कि राम रहीम को साध्वी के साथ बलात्कार के आरोप में सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद से लगातार कई सारे फर्जी बाबाओं के काले चीट्ठे खुलने शुरू हो गए. वहीँ सबसे ज्यादा चर्चा तो बलात्कारी बाबा राम रहीम के बेटी वाले कांड की था, जिसका खुलासा उसके दामाद ने किया था और इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया के होश उड़ गए थे.

मुंहबोली बेटी से थे अवैध संबंध:

gurmeet
gurmeet

आपको बता दें कि दो साध्वियों के साथ बलात्कार के अपराध में 20 साल की सजा पाने वाले बाबा गुरमीत राम रहीम के मुंहबोले दामाद विश्वास गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विश्वास की माने तो गुरमीत राम रहीम के अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से अवैध संबंध थे. वहीँ राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उर्फ़ प्रियंका तनेजा की शादी 1999 में वेलेंटाइन डे के दिन फतेहाबाद में हुई थी.

सुंदर थी इसीलिए करता था शोषण:

gurmeet 2

बता दें कि राम रहीम के मुंह बोले दामाद विश्वास के मुताबिक हनीप्रीत सुंदर है और इसीलिए राम रहीम उसका शारीरिक शोषण करता है. उन्होंने आगे कहा था कि वह और हनीप्रीत हर वक्त बाबा के साथ रहते थे, लेकिन बाबा उसे हनीप्रीत के साथ सोने नहीं देता है. बताया ये भी जा रहा था कि इस तरह ये बाबा अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के साथ हर रोज अवैध संबंध बनाता था.

gurmeet 3

इस बलात्कारी बाबा की सच्चाई जब लड़कियों ने बताई, तो मनो जैसे उनका ये दर्द खुद को महसूस हो रहा हो. धर्म और आस्था की आड़ में इस बाबा ने ना जाने कितनी महिलाओं की बलि चढ़ा डाली. पीड़ित महिलाओं की जुवान से निकला उनका हर दर्द सच में कोई अपने लफ्जों में कभी बयां कर सकता है.

गुप्त सुरंग का खुलासा हुआ था:

डेरा के सर्च ऑपरेशन में राम रहीम के गुफा में खुदाई के दौरान एक गुप्त सुरंग का खुलासा हुआ था. गुफा का यह गुप्त रास्ता सीधे गर्ल्‍स हॉस्‍टल और साध्‍वी के कमरे में खुलता था. पांच सदस्यों के दल राम रहीम के गुफा में रेस्क्यू किया था. जिसमे एक के बाद एक राम रहीम के खुलासे होते चले जा रहे थे.

gurmeet ram rahiim

आपको बता दें कि महंगे झूमर और महंगी कुर्सियों से घिरा बाबा का ये अश्लील ठिकाना इसकी अश्लील हरकतों का अड्डा बना हुआ था. वह इसी गुफा में बेवस और बेचारी साध्वियों को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था. वहीँ अंदर बेवस और जुर्म को सहते हुए कई साध्वी इंसाफ को तरस रही थी. सालों से ये गुफा लोगों के लिए एक रहस्य ही बनी हुई थी., लेकिन आखिरकार इसका खेल खत्म ही हो गया. आज इस बलात्कारी बाबा के जुर्म की दूकान पर ताला ही नहीं, बल्कि इसे भी सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

ये बाबा तो हर रोज करता था बलात्कार:

आश्रम की आड़ में अपनी अश्लीलता की दुकान चलाने वाले दिल्ली के इस इस बलात्कारी बाबा ने अपनी अश्लीलता और काली करतूत से राम रहीम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजधानी दिल्ली के बीचों बीच रहसी ईलाके में इस बाबा ने आश्रम की आड़ में अपनी काली दुनिया बसा रखी थी और यहाँ भोली भाली लड़कियों का यौन शोषण करता था.

rohini-ashram virendra dev

इसकी इस काली दुनिया में जो भी लड़की जाती थी वो वहां से कभी वापस नहीं आती थी. बता दें कि यही नहीं इस पापी बाबा  की करतूत का ये बस नमूना भर है. इस बाबा को लेकर जो चौकाने वाले खुलासे हुए हैं उसे सुनकर आपने रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद अब कानून के शिकंजे में एक और पापी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित जल्द फसने वाला है. इस पापी बाबा ने राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम बना रखा है.

जहाँ हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की टीम ने आध्यात्मिक आश्रम में छापेमारी की थी. जिसमे इस टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 40 से ज्यादा लड़कियों को इस बाबा की काली दुनिया से आजाद कराया था. छुड़ाई गई इन लड़कियों में आधे से ज्यादा नाबालिग हैं.

रोज 10 का करता था बलात्कार:

आपको बता दें कि पापी बाबा वीरेन्द्र देव का ये काला आश्रम चार मंजिल का था. जिसमे हर एक मंजिल पर अलग-अलग उम्र की लड़कियों रखा जाता था. यही नहीं वहां लड़कियों की उम्र के हिसाब से उनके लिए काम तय किए जाते थे. वहीँ बताया जा रहा है कि इस पापी बाबा वीरेंद्र देव ने अपना ठिकाना घर की तीसरी मंजिल पर बना रखा था.

virendra dev dixit revealing

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंजिल पर 25 से लेकर 28 साल की लड़कियों को ही रखा जा रहा था. ये बलात्कारी बाबा वीरेंद्र दीक्षित इन भोली भाली लड़कियों को यहाँ अपनी हवस का शिकार बनाता था. वह यहाँ लड़कियों से मालिश करवाता था और हर दिन कम 10 लड़कियों के साथ दुष्कर्म करता था.

कई राज्यों में थे आश्रम:

आपको बता दें कि इस पापी बाबा ने सिर्फ दिल्ली में ही नहीं अपनी अश्लीलता की दुनिया बसा रखी थी. इसने दिल्ली के आलावा यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी अपने ये आश्रम बना रखे हैं. वहीँ बताया जा रहा है कि इसके आलावा भारत से बाहर नेपाल में भी इसका एक आश्रम बना हुआ है. इस तरह इस बाबा को लेकर धीरे-धीरे कई सारे चौकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. इसके आश्रम को लेकर CBI लगातार जाँच में जुटी हुई है.

शारीरिक संबंध बनाएंगी तो होंगी पवित्र:

यहाँ से आजाद हुई कई लड़कियों ने इस बलात्कारी बाबा वीरेंद्र देव को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किये हैं. लड़कियों के मुताबिक ये बलात्कारी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित खुद को कृष्ण और शिव बताता था. बताया जा रहा है कि ये बाबा लड़कियों से खिद को शिव बताता था. इस पापी बाबा का कहना था कि जो लड़की उनसे शारीरिक संबंध बनाएंगी वह पार्वती बन जाएंगी. वहीँ उसे मोक्ष की भी प्राप्ति होगी.

खुद को देवी बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को राधे माँ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने राधे मां के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ याचिका दर्ज की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज न करने को लेकर पुलिस को फटकार लगाई.

ये भी पढ़ें, खुलासा: करोड़पति भिखारी की 3 पत्नियों का खुला राज

Related posts

कानपुर का वो रहस्यमय मंदिर जिसका राज अब तक नही सुलझा!

Deepti Chaurasia
8 years ago

Screening of ‘High jack’ at PVR Juhu in Mumbai

Yogita
7 years ago

गायत्री के बाद अब अखिलेश के इस करीबी पर लगा यौन शोषण का आरोप!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version