मकाउ ओपन से वापसी की तैयारियों में लगे बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत चोट से उबरने के बाद फिर से शीर्ष दस में शामिल होने को लक्ष्य बनाया है. उन्होंने कहा की आत्मविश्वास वापस पाने के लिये शुरुआती टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है.

शीर्ष दस से हो गए थे बाहर-

  • विश्व के पूर्व नंबर तीन श्रीकांत इस साल मार्च में शीर्ष दस से बाहर हो गए थे.
  • वह रियो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे.
  • फिर जापान ओपन सीरीज में खेले थे जहां उनके दाहिने टखने में चोट लग गई थी.
  • श्रीकांत ने कहा, ‘मैंने इस सप्ताह से अभ्‍यास शुरू कर दिया है. मैं धीरे-धीरे अभ्‍यास बढ़ाऊंगा. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं.’
  • बैडमिंटन खिलाड़ी ने बताया कि वो मकाउ ओपन में खेलेंगे, पर चाइना और हांगकांग ओपन में नहीं खेल रहे है.
  • उन्होंने कहा, ‘हमें कड़ी मेहनत जारी रखनी होती है क्योंकि लगातार शीर्ष स्तर पर बने रहना मुश्किल होता है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा खेल दिखाने में सक्षम हूं लेकिन कई अवसरों पर मन मुताबिक़ परिणाम हासिल नहीं करते.’
  • ‘मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी और उम्मीद है कि मेरी वापसी अच्छी रहेगी.’
  • श्रीकांत ने कहा की वो अभी रैंकिंग के बारे में नहीं सोच रहे है.
  • श्रीकांत बेहतर प्रदर्शन करना चाहता दमदार वापसी करना चाहते है.
  • उन्होंने कहा, ‘यदि मैं कुछ प्रतियोगिताओं में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मेरे पास फिर से शीर्ष आठ में जगह बनाने का अच्छा मौका रहेगा.’

यह भी पढ़ें: उमेश यादव ने कैच लपककर उछाली गेंद, टीम इंडिया हो गई थी सन्न

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें