भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू को हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पुरुष एकल फाइनल में समीर को भी हार मिली.

सिंधू का हुआ था चीनी खिलाड़ी से मुकाबला-

  • रजत पदक विजेता सिंधु को हांगकांग चीनी ताइपे की ताए जू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया.
  • सेमीफाइनल में सिंधू ने स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था.
  • फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हुआ.
  • 41 मिनट तक चले इस मुकाबलें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सिंधू का तीसरा सुपर सीरीज़-

  • हांगकांग ओपन पीवी सिंधू का तीसरा सुपर सीरीज फाइनल था.
  • इससे पहले 2015 में डेनमार्क ओपन के फाइनल में सिंधू को हार मिली थी.
  • इस साल चाइना ओपन में उन्होंने ख़िताब अपने नाम किया था.

समीर भी हुए सेमीफाइनल से बाहर-

  • 50 मिनट के सेमीफाइनल मैच में समीर को हांगकांग के नग का लोंग अंगुस ने 21-14, 10-21, 21-11 से हराया.
  • समीर पहली बार किसी सुपर सीरीज के खिताबी मुक़ाबले में पहुंचे थे.
  • सेमीफाइनल में दुनिया के 43वें नंबर के समीर ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू और समीर वर्मा पहुंचे हांगकांग ओपन फाइनल में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें