Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टीम इंडिया के कोच के लिए पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने किया आवेदन

balwinder singh sandhu

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने भी आवेदन भेज दिया है। संधू के अलावा अन्य चार पूर्व क्रिकेटर भी इस दौड़ में शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।

संधू ने आवेदन की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कोच के पद के लिए आवेदन किया है और वो आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री प्रबल दावेदार हैं।

संधू ने अपने कोचिंग स्किल के बारे में बताते हुए कहा कि मुंबई, मध्य प्रदेश और बड़ौदा की टीम को भी कोचिंग दी है। इंडिया की ओर से 8 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले संधू ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन उन्हें मौका देता है वो गेंदबाजी कोच बनना पसंद करेंगे।

संधू और रवि शास्त्री के अलावा मौजूदा मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। ऐसा माना जा रहा कि जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर विराट कोहली और उनकी टीम नए कोचिंग स्टाफ के साथ जाएगी, जिसके लिए ये प्रक्रिया चल रही है।

संधू 15 साल पहले मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच थे, जब गेंदबाजों के लिए पहली बार वीडियो विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया था। वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रवि शास्त्री और संदीप पाटिल के साथ भी शामिल थे और 25 जून को खेले गए फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम का पहला विकेट उन्होंने ने ही लिया था। संधू को 25 सालों का अनुभव है।

Related posts

Photos: राजधानी लखनऊ की भयंकर बारिश में डूबा आधा शहर, घरों में घुसा पानी

Srishti Gautam
6 years ago

इस सीट से अब्बास अंसारी हो सकते है बसपा उम्मीदवार

Shashank
7 years ago

फादर्स डे स्पेशल: जब पिता-पुत्र की जोड़ी को देखकर भावुक हुए लाखों लोग

Kumar
8 years ago
Exit mobile version