भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच टीम के लिए बेहद खास है. पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया का इरादा मैच में हर हाल में जीत हासिल करने का है. इसके अलावा यह मैच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय के लिए भी बेहद खास है.

विराट कोहली तोड़ेंगे सौरव गांगुली का रिकॉर्ड-

  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 16 शतक जमाए है.
  • उन्होंने यह शतक 55 टेस्ट मैचों को खेलकर बनाया है.
  • इस मामले में विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बराबर है.
  • अगर विराट बेंगलुरु स्टेडियम में शतक लगा लेतें हैं तो वो इस मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल जायेंगे.
  • इसके साथ ही वो शानदार बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
  • वीवीएस लक्ष्मण ने 17 शतक लगाए हैं.

 

मुरली विजय का 50वां टेस्ट-

  • यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ मुरली विजय का 50वां टेस्ट होगा.
  • इस लिहाज से ओपनर मुरली विजय के लिए यह मैच बेहद खास होगा.
  • पिछली बार मुरली विजय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलते हुए 139 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
  • इस बार भी वो ऐसे ही पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें