[nextpage title=”news” ]

मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. ऐसे में हर किसी को अपने पैसे बदलवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ा था. और उस समय बैंकों ने नोटबंदी के दौरान दस के नोट खूब बांटे थे. लेकिन अब यही 10 रूपये का नोट लोगों के लिए धीरे-धीरे आफत बनता चला जा रहा है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी है खबर लेकर आये हैं. बता दें कि 10 रूपये के इस नोट (bank not taking note) को बैंक और मार्किट में यूस करना एक आफत सा बन गया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, विशेष: ये 4 फूड हैं स्लो प्वाइजन, कम खाएं नहीं तो हो सकता है कैंसर!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बैंक कर रहे ये नोट लेने से इंकार (bank not taking note):

  • बता दें कि मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था.
  • उस दौरान पैसा बदलने के लिए लोगों को लम्बी लाइनों में भी लगना पड़ा था.
  • वहीँ बैंकों ने नोट बदलने के दौरान 10 रु के खूब सारे नोट बांटे थे.
  • लेकिन अब लोगों के लिए ये 10 रूपये का नोट अब आफत सा बनता जा रहा है.
  • बता दें कि नोट बंदी के दौरान मार्केट में इतने बड़े पैमाने पर फुटकर आ गया है.
  • खबरों के मुताबिक इस वजह से अब पब्लिक दुकानदारों से सिक्का लेने से इंकार कर रही है.
  • वहीँ दूकानदार जब 10 रु के नोट को बैंक में एक्सचेंज कराने जा रहें हैं.
  • तो बैंक में कैशियर सिक्का व दस और बीस का नोट लेने से साफ इंकार कर दे रहा है.
  • वहीँ इसकी वजह से अब दूकानदार भी 10 रु के नोट से दूर भागते नजर आ रहें हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

10 की एक गड्डी पर 10 रु एक्स्ट्रा:

  • खबरों के मुताबिक कुछ दिन पहले तक बैंक 10 रुपए की एक गड्डी पर 10 रुपए अतिरिक्त लेकर जमा कर रहे थे.
  • लेकिन अब इन बैंकों ने 10 रु के नोट (bank not taking note) को लेने से साफ़ मना कर दिया है.
  • वहीँ बैंक अधिकारियों से शिकायत भी काम नहीं आ रही है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें