[nextpage title=”viral” ]

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए उस पर रोक लगा दी है। 5 जजों वाली खंडपीठ ने तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए 6 महीने की रोक लगा दी है। 5 में से 3 जजों ने इसे असंवैधानिक करार दिया है। अब सरकार को 6 महीने में तीन तलाक पर कानून बनाना होगा। भारत के अलावा कई अन्य मुस्लिम देश भी हैं जहाँ पर तीन तलाक को बंद (banned triple talaq ) कर दिया गया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

कई मुस्लिम देशों में है बैन :

  • जस्टिस खेहर ने कहा कि संसद को तीन तलाक के मामले को देखना चाहिए।
  • चीफ जस्टिस ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक कोई कानून नहीं लाएगी, तीन तलाक बरकरार रहेगा।
  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए।
  • पांच में से तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज, अभी और इसी वक्त से तीन तलाक खत्म।
  • कोर्ट ने फिलहाल 6 महीने के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी है।
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक के मामले पर 11 से 18 मई तक सुनवाई चली थी।
  • जिसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था।
  • बता दें कि इस मामले पर AIMPLB की ओर से वकील कपिल सिब्बल हैं।
  • भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी तीन तलाक पूरी तरह बैन है।
  • मिस्त्र में भी तीन तलाक को साल 1929 में बैन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें, असंवैधानिक हुआ तीन तलाक : कहीं स्‍वागत, कहीं विरोध

  • इसके अलावा श्रीलंका में मुस्लिमों की आबादी सिर्फ 10 प्रतिशत है।
  • यहाँ पर पत्नी को तलाक देने के पहले पति को मुस्लिम जज काजी को नोटिस देना होता है।
  • इसके बाद जज दोनों पक्षों को साथ बैठाकर मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं।
  • अंत में न मानने पर दोनों का तलाक मान लिया जाता है।
  • भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान में भी तीन तलाक को बैन कर दिया गया है।
  • इसके अलावा 1971 में पाकिस्तान में अलग हुए बांग्लादेश में भी यही कानून है।
  • इसके अलावा ट्यूनीशिया, मलेशिया और तुर्की में भी तीन तलाक को बैन किया गया है।
  • साथ ही सीरिया, संयुक्त अरब एमिरात, ईरान में भी तीन तलाक को बैन किया गया है।

ये भी पढ़ें, ट्रिपल तलाक: फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं में ख़ुशी!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें