Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बाथटब में कुछ इस हाल में पड़ी थीं श्रीदेवी

shridevi post martam report

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की दुबई की उनके होटल के बाथरूम में मौत हो गयी थी. इसके बाद से उनकी मौत कैसे हुई, इस बात को लेकर रहस्य बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा कमरे में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर की मौजूदगी भी संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है. इस बीच श्रीदेवी की बॉडी पर कई चोट के निशान मिलने की खबर आ रही है. आज हम आपको समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह श्रीदेवी की उनके बाथरूम के बाथटब में गिर कर मौत हो सकती है.

डूबने से हुई मौत :

दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है. इस रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि किसी प्रकार की कोई आपराधिक मंशा नहीं थी. इसके अलावा पुलिस को बोनी कपूर के दिए बयान में भी कहा गया था कि श्रीदेवी बाथरूम में थी और उसके बाद उन्हें मृत अवस्था में पाया गया.

sridevi reason death

इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी ने उस दौरान काफी शराब पी हुई थी. शराब के नशे में होने के कारण श्रीदेवी का बाथरूम में बैलेंस बिगड़ गया और वे बाथटब में जाकर गिर गयीं. वहीँ पर डूबने से उनकी मौत हो गयी. श्रीदेवी का डेथसर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी वकील की तरफ से पार्थिव शरीर को भारत लाने की मंजूरी मिल गयी है.

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए श्रीदेवी की मौत पर सवाल

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=S1oN8XdGFYc” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

24 फरवरी को कुछ हुआ था ऐसा :

हम आपकों बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उस रात होटल में क्या हुआ था. श्रीदेवी और बोनी कपूर अपनी बेटी ख़ुशी के साथ श्रीदेवी दुबई एक शादी में शामिल होने के लिए आयी हुई थी. शादी के बाद बोनी कपूर किसी काम से मुंबई लौट आये लेकिन श्रीदेवी दुबई में रुक गयी. बोनी कपूर श्रीदेवी के लिए एक सरप्राइज लेकर फिर से दुबई पहुंचे. बोनी कपूर ने होटल के रूम में पहुंचने के बाद श्रीदेवी को जगाया. बोनी कपूर के साथ डिनर करने के लिए श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम में चली गईं.

जब करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आयी तो बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया. बॉथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देख सभी हैरान रह गये. श्रीदेवी बाथटब में गिरी हुई थी. बोनी उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जिसमें लगभग 10 मिनट लग गये मगर तब तक श्रीदेवी की मौत हो चुकी थी. श्रीदेवी की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में मानों हड़कंप मच गया. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि अचानक उनकी मौत कैसे हो गयी.

 

ये भी पढ़ें : श्रीदेवी के सिर पर मिले चोट के निशान

Related posts

बसपा से टिकट मिलने की आस में इस नेता ने शुरू किया चुनाव प्रचार

Shashank
7 years ago

कल से प्रारंभ हो रहा गुप्त नवरात्रि!

Deepti Chaurasia
8 years ago

जियोफोन अब भारत में फीचर फोन बाजार का प्रमुख बना

Desk
6 years ago
Exit mobile version