बीसीसीआई ने ओप्पो मोबाइल को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक घोषित किया है. अब भारतीय टीम को अगले पांच साल तक ओप्पो मोबाइल स्पॉन्सर करेगी. यह स्पॉन्सरशिप अप्रैल 2017 से शुरू होगी. इससे पहले स्टार इंडिया भारतीय टीम को स्पॉन्सर कर रही थी.
ओप्पो बना भारतीय टीम का नया प्रायोजक-
- ओप्पो मोबाइल अब भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करेगा.
- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओप्पो की स्पॉन्सरशिप अप्रैल 2017 से शुरू होगी.
- इसके साथ ही टीम इंडिया की जर्सी पर भी उसका नाम दिखेगा.
- इससे पहले स्टार इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर कर रही थी.
- स्टार इंडिया और बीसीसीआई के बीच आगामी मार्च को करार खत्म हो जाएगा.
- इसके बाद भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर ओप्पो मोबाइल टीम को स्पॉन्सर करेगा.
- नए स्पॉन्सर के लिए बीसीसीआई ने नई निविदाएं आमांत्रित की है.
- बीसीसीआई और ओप्पो की पार्टनरशिप 1 अप्रैल 2017 से शुरू होगी जो अगले पांच साल तक चलेगी.
- अब भारतीय टीम ओप्पो के लोगो लगी हुई जर्सी पहनेगी.
- इसके अलावा ओप्पो के पास भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की किट पर अपना व्यावसायिक लोगो लगाने का अधिकार होगा.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप से पीछे हटा स्टार इंडिया
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले किया यह कारनामा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BCCI
#bcci announce oppo mobile new sponsors
#BCCI announce OPPO Mobiles as Indian cricket team's new sponsors
#BCCI announces OPPO as the new Indian cricket team sponsor
#Indian Cricket Team
#Indian cricket team sponsor
#Oppo
#oppo mobile company
#Team India
#ओप्पो मोबाइल कंपनी
#बीसीसीआई
#भारतीय क्रिकेट टीम