आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर-वन पर है. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की है.

बीसीसीआई ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई-

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भारत ने जीत हसली की और यह ट्राफी अपने नाम की.
  • भारत ने इस सीरीज को 2-1 से हासिल किया.
  • बीसीसीआई ने भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार रहने की बधाई दी.
  • इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को बधाई दी.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम के लिए नकद ईनाम की घोषणा की है.
  • बीसीसीआई ने टीम के सदस्यों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
  • इसके अलावा कोच अनिल कुंबले को 25 लाख की नकद राशि दी जाएगी.
  • बीसीसीआई ने सहायक स्टाफ के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की है.
  • भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम ने सत्र 2016-17 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर रहा.
  • इसके लिए भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा मिली.

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: धर्मशाला में दिखा विराट सेना के महारथियों का अजेय प्रदर्शन!

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने स्टीव स्मिथ को बताया ट्यूबलाईट, चेतेश्वर पुजारा को इनवर्टर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें