उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासक समिति (सीओए) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की पूर्ण सदस्यता रद्द कर दी है। बीसीसीआई के संविधान को अंतिम रुप दिये जाने के बाद बीसीसीआई के सीओए ने ये फैसला लिया है।

बिहार और तेलंगाना को मिला पूर्ण सदस्यता-

  • बीसीसीआई ने मुंबई की पूर्ण कालिक सदस्यता रद्द कर दी है।
  • इसके साथ ही बीसीसीआई की प्रशासक समिति ने तेलंगाना और बिहार के साथ-साथ उत्तर पूर्व के राज्यों को पूर्णकालिक सदस्यता दे दी है।
  • 2000 में बिहार की पूर्ण सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।
  • लेकिन अब फिर से उसे पूर्ण सदस्यता वापस दे दी गई है।
  • कमिट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर ने एक राज्य एक बोर्ड के नियम को लागू करते हुए यह निर्णय लिया है।
  • महाराष्ट्र में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ महाराष्ट्र और विदर्भ की टीमें रणजी ट्रॉफी में खेलती हैं।
  • लोढ़ा कमेटी की अनुशंसाओं के अनुरुप किसी भी राज्य में सिर्फ एक ही बोर्ड होना चाहिए और राज्य सिर्फ एक ही वोट दे सकता है।
  • किसी राज्य में दो बोर्ड होने की स्थिति में रोटेशन की प्रक्रिया के तहत वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल-10 में डाली कोई रूकावट तो राज्य इकाइयों को मिलेगी कड़ी सजा

यह भी पढ़ें: विजय-पुजारा की साझेदारी ने तोड़ा सचिन-सौरव की जोड़ी का यह रिकॉर्ड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें