बीसीसीआई ने आज अपने दिल्ली के दफ्तर को बंद करने का फैसला किया है। बीते कई समय से चल रही बीसीसीआई में उठा-पटक के बाद यह फैसला लिया गया। यहां मौजूद बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव के दफ्तरों को सोमवार से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली दफ्तर में मौजूद सभी स्टाफ को हटाया जाएगा।

बीसीसीआई का दफ्तर बंद, स्टाफ की भी छुट्टी-

  • हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के लिए प्रशासनिक पैनल का एलान किया था।
  • इस पैनल की कमान कैग के पूर्व चीफ विनोद राय को दी गई थी।
  • इस प्रशासनिक पैनल में कुल 4 सदस्यों को रखा गया था।
  • मालूम हो कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने में बीसीसीआई आनाकानी कर रही थी।
  • इसी कारण अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से सप्रीम कोर्ट ने हटा दिया था।
  • नए प्रशासक लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर नजर रखेंगे और देखेंगे कि बोर्ड सिफारिशों पर कितना अमल कर रही है।
  • प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।
  • इस मामले की सुनवाई 27 मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं आमिर एंड राइडर्स

यह भी पढ़ें: चार साल से नहीं देखा अपने माँ-बाप को, ओलंपिक है जीवन का लक्ष्य

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें