इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए नौ नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये टीम इंडिया का चयन कल (बुधवार) किया जाएगा. इंग्लैंड की टीम नौ से 13 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये पांच नवंबर को राजकोट रवाना होगी.

इशांत शर्मा पूरी तरह फिट, गंभीर के सेलेक्शन पर सस्पेंस-

  • तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चिकनगुनिया से पूरी तरह ठीक होकर फिट हो गए हैं.
  • ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है.
  • कानपुर में पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने और इशांत शर्मा के अस्वस्थ थे.
  • इसके कारण चयनकर्ताओं ने अनुभवी ओपनर गौतम गंभीर और ऑफ स्पिनर जयंत यादव को कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में रखा.
  • कोलकाता में गंभीर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने थे.
  • जबकि उन्हें इंदौर में तीसरे मैच में दो साल बाद टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था.
  • गंभीर ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
  • देखना होगा की राहुल और धवन के फिट हो जाने पर क्या चयनकर्ता फिर से गंभीर पर भरोसा बनाये रखेंगे.
  • गंभीर ने दिल्ली की तरफ से ओड़िशा के खिलाफ आखिरी रणजी मैच में भी 147 रन बनाये थे.

 

यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम टीम इंडिया

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें