सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं! जिसे हम कई बार देखते हैं और समझ तक नहीं पाते ये अचानक क्या हो गया! लेकिन इस तरह के नजारे दिखने में जितना हैरान करते हैं! उतने ही अजीबोगरीब भी होते हैं! जी हाँ इन दिनो ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है! वीडियो में नजर आ रही लड़की (beautiful girl) सड़क पर भीख मांग रहे भिखारी को रोकर जो करती है! उसे देखकर आपके होश उड़ जाएँगे.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=znS2x92qZ7c&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो :

  • वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी नजर आ रहा है.
  • जो सड़क पर खड़े हर किसी के पास बारी-बारी  से जाता है और उनसे पैसे मांगने लगता है.
  • आप समझ ही गए होंगे की ये एक भिकारी है.
  • जो सभी से अपना दुखड़ा बोलकर पैसे मांग रहा है, लेकिन तभी अचानक वहां से एक खूबसूरत लड़की (beautiful girl) गुजरती है.
  • उसके बाद जो वहां होता है, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएँगे और आप समझ ही नहीं पाएँगे कि ये कैसे हो गया.
  • जी हाँ सड़क पर भीख मांग रहे आदमी को ये लड़की अचानक बेबी बुलाती है और उसे गले लगा लेती है.
  • ये नजारा देखकर सड़क पर खड़े लोगों की आंखे बस भिखारी और लड़की पर ही टिक जाती है.
  • लेकिन इसमे हैरान होने वाली ऐसी कोई बात नहीं है, ये भिखारी एक लड़का है जो गले लग रही लड़की के साथ मिल कर प्रैंक वीडियो बना रहा है.
  • सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें, हीरों से भरे टब में नहा रही ये ‘हॉट सिंगर’, कमाई जान उड़ जायेंगे होश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें