कहते है कि सजना-सवारना केवल लड़कियों को शोभा देता है, लेकिन आज फैशनेबल युग के लड़के भी इस शोभा को पाना चाहते है, इसके लिए लड़के वो सब भी करने लगे है जो पहले केवल लडकियां ही किया करती थी. आइये जाने कौन से है वो शौक जिन्हें अपना कर लड़के दे रहे है लड़कियों को टक्कर.

जेंट्स पार्लर-

parlour

  • वो भी एक दौर था जब केवल लेडीज पार्लर हुआ करता था.
  • लेकिन अब आपको जगह-जगह जेंट्स पार्लर भी देखने को मिल जाएंगे.
  • यह पढ़कर आप ये कल्पना ना करें कि हम सड़क किनारे हजामत वाले भैया के बारे में बता रहे है.
  • हम बात कर रहे सुसजित और आधुनिक सुविधाओं से लैस जेंट्स पार्लर के बारे में.
  • यहाँ आरामदायक कुर्सी पर बैठकर बकायदे एसी की हवा खाते हुए शेविंग और हेअरकट के साथ-साथ फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, आईब्रो आदि करवाते है.
  • इतना ही नहीं, बड़े आराम से वैक्सिंग भी करवाते है.

सौंदर्य उत्पाद-

products

  • आज कल के लड़के भी सबसे अलग और एकदम हीरो दिखना चाहते है.
  • लल्लनटॉप दिखने के लिए लड़के हर तरह के प्रोडक्ट को एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं चूकते है.
  • अब सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियां लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी कई प्रोडक्ट्स बना रही है.
  • लड़कों की टफ स्किन के लिए क्रीम, उनके बालों के लिए शैम्पू, कंडीशनर, लिप बाम आदि बाज़ार में उपलब्ध है.

सनस्क्रीन लोशन-

sunscream

  • ये तो सुना ही होगा कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, लेकिन मर्द को धूप तो लगती ही है.
  • अब लड़के भी अपनी स्किन को लेकर बहुत सेंसिटिव हो गए है.
  • इसलिए तो अब घर से बाहर निकलने से पहले बाकायदा सनस्क्रीन लोशन वगैहरा लगा कर निकलते है.

हेयरबैंड-

Men Ponytail

 

  • आपको क्या लगता है कि लम्बे बाल केवल लड़कियों को ही पसंद है.
  • ज़रा लड़कों को पर भी घूमाइए, अब लड़के हेयरबैंड और हेयररबर का भी प्रयोग करते है.
  • इतना ही नहीं कुछ लड़के तो अपने लम्बे बालों को पीछे कर पोनीटेल भी रखते है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें