सर्दियों में अक्सर लोग स्किन फटने से, चहरे का ग्लो गायब हो जाना, स्किन सॉफ्ट न होना ये सब कारणों से परेशान रहते है. सर्दियों में सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाना ही काफी नही होता है बल्कि आपकी स्किन को सर्दियों को और ज्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है.

जानिये कुछ उपाये :

  • स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए आयल की भी ज़रूरत होती है.
  • बॉडी आयल की कुछ बुँदे मॉइश्चराइजर में मिला ले और इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगायें.
  • मॉइश्चराइजर चेहरे को नमी देता है वही आयल त्वचा में मॉइश्चराइजर बरकार रखता है.
  • एक कंटेनर में एक चौथाई ग्लिसरीन डालकर इसे मॉइश्चराइजर के साथ मिलाए.
  • आप इसे मेकअप करने से पहले भी प्राइमर के रूप ममें लगा सकते है.
  • इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम और सौम्य हो जाएगी.
  • रात में सोते समय कभी भी मेकअप लगा कर न सोये.
  • ये आपकी कोमल त्वचा को नुक्सान पहुंचता है.
  • चेहरे पर दही का इस्तेमाल भी कर सकते है ये चेहरे के दाग धब्बो को हटता है और रंग साफ़ करता है.

यह भी पढ़े : अगर आप भी सुबह उठते ही फ़ोन चेक करते है, तो ये आपके लिए है!

यह भी पढ़े : सर्दियों में फटे होठों से बचने के लिए यूँ करे केयर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें