भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह के अनुसार इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आईपीएल के आगामी संस्करण में स्टोक्स को काफी रकम मिलेगी। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी संस्करण पांच अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।
आईपीएल में स्टोक्स को मिलेगी अच्छी रकम-
- युवराज ने कहा कि स्टोक्स तेज गेंदबाज, शानदार फील्डर और अच्छे हिटर है।
- उन्होंने कहा कि अगर वह लोग आइपीएल में खेलेंगे तो उनका खेल बेहतर होगा।
- युवराज ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाडि़यों के साथ मस्ती-मजाक करना अच्छा लगता है।
- युवी ने कहा, ‘मैंने हमेशा बेन और विराट कोहली को एक-दूसरे को छेड़ते हुए देखा है।’
- पांच अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित आगामी आईपीएल-
- आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाडि़यों की नीलामी शनिवार को होनी है।
- लेकिन खबरों के मुताबिक नीलामी फरवरी के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
- हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से आईपीएल में नीलामी की तारीखों को लेकर निर्णय आना बाकी है।
यह भी पढ़ें: बजट 2017: पिछले साल के मुकाबले खेल मंत्रालय को मिले 350 करोड़ रुपये ज्यादा
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दो चार-दिवसीय मैचों के लिए हुई भारत U-19 टीम की घोषणा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 Indian Premier League
#2017 IPL
#2017 आईपीएल
#ben stokes
#ben stokes england player
#ben stokes in cricket
#ben stokes in ipl
#Board of Control for Cricket in India
#Cricketer
#England
#England in india 2017
#India
#Indian Premier League 2017
#IPL 2017
#IPL 2017 news
#ipl tournament
#ipl tournament 2017
#आईपीएल
#आईपीएल 2017
#बीसीसीआई
#बेन स्टोक्स
#भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
#भारतीय टीम
#युवराज सिंह
#सिक्सर किंग युवराज सिंह