अमरुद की पत्तियां दर्द में बहुत काम आती है. यह पत्तियां आपके मसूड़े के दर्द को ठीक कर सकती है. मुहं के छालों को ठीक कर सकती है.

जानिये इन पत्तियों के बारे में कुछ और फायदे :

  • जिन लोगों को इन्डाजेशन की समस्या है उन लोगों को अमरुद का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए.
  • इसे पीने से इन्डाजेशन की समस्या ख़त्म हो जाती है.
  • मसूड़ों में और दाँतों से निजात पाने के लिए अमरुद की पत्तियों को पीसकर.
  • इसमें दो लौंग और सेंधा नमक डाल कर मिलाये.
  • इन सभी चीजों को पानी में उबालकर गारकर पी ले.
  • इससे मसूड़ों में होने वाली परेशानियां जल्दी ठीक हो जाती है.
  • आप अमरुद की पत्तियों को माउथवाश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.
  • ये बाज़ार में बिकने वाले माउथवाश से काफी अच्छा होता है.
  • मुहं में छाले है तो अमरुद की ताज़ी पत्तियों को तोड़ कर धीरे धीरे चबा चबा कर खाए.
  • इससे मुहं के छाले जल्दी ठीक हो जाते है.
  • अमरुद की पत्तियों को आप खा भी सकते है ये नुक्सान नही करती है.
  • अमरुद के पत्तियों को अमरुद के पेड़ की छाल में आधा ग्राम सौंढ़ मिलकर काढा बनाकर पियें.
  • इससे लीवर से सम्बन्धी होने वाली बीमारियों से आपको निजात मिलेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें