यामाहा ने स्कूटर प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए Yamaha TMax को मार्केट में उतारा है, जो कि जल्द ही भारत में लांच होने वाला है। दमदार प्रदर्शन वाले Yamaha TMax को दुनिया का सबसे पावरफुल स्कूटर माना जा रहा है।ऐल्युमिनियम फ्रेम वाले इस स्कूटर को पुरूष और महिला दोनों चला सकते हैं।

yamaha tmax

Yamaha TMax में हैं शानदार विशेषतायें:

  • Yamaha TMax देखने में बहुत ही आकर्षक है। इस स्कूटर को हल्का और मजबूत बनाने के लिए इसके फ्रेम को सीएफ डाइ-कास्ट ऐल्युमिनियम से बनाया गया है।
  • यह स्कूटर 86.6 इंच लम्बा, 30.5 इंच चौड़ा और 55.9 इंच से 58.9 इंच तक ऊंचा है।
  • इसमें 530 सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, डीओएचसी इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जिसे वी-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
  • यामाहा के इस स्कूटर में 15 लीटर का क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है। यह स्कूटर 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • इसके अगले और पिछले, दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अगले पहिये में 267 मिमी का हाइड्रॉलिक ड्यूल डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में 282 मिमी का हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
  • TMax में दिए गए स्मार्टकी सिस्टम के चलते इसे चालू और बंद करना काफी आसान है। साथ ही स्मार्टकी सीट और हैंडलबार को भी लॉक करने के काम आती है।

अमेरिका में Yamaha TMax की कीमत 10,490 (लगभग 7 लाख रूपये) डॉलर है। कम्पनी इसे भारत में इस साल सितम्बर तक लांच कर सकती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें