रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के अनुसार रिलायंस जियो ने 100 मिलियन उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। यह सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह खतरे की घंटी हो सकती है। इससे सबसे बड़ा झटका भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को लगेगा। इसके लिए एयरटेल ने नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी के भारतीय डिविजन को खरीदने की तैयारी कर ली है।

फ्री में बिकी टेलीनॉर-

  • जानकारी के अनुसार यह नो कैश डील होगी।
  • ऐसा भी कहा जा सकता है कि एयरटेल फ्री में ही टेलीनॉर को खरीदेगी।
  • टेलीनॉर के अधिग्रहण का आधिकारिक ऐलान एयरटेल ने कर भी दिया है।
  • माना जा रहा है कि यह अधिग्रहण लगभग 1,600 करोड़ का है।
  • यह पैसा एयरटेल टेलीनॉर के स्पेक्ट्रम की आगे की कीमत चुकाई जायेगी।
  • इस अधिग्रहण के साथ ही एयरटेनल के पास टेलीनॉर के टावर लीज से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रेक्ट तक होंगे।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार यह पेमेंट कई चरणों में किए जाएंगे।
  • इसकी समयसीमा लगभग 10 साल होगी।
  • बता दें कि टेलीनॉर इंडिया का कर्ज 1,500 करोड़ है जिसे कंपनी खुद अदा करेगी।
  • कुल मिलाकर अब टेलीनॉर भारत से निकालने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें: भारत में लांच हुआ पहला पैनिक बटन वाला हैंडसेट!

यह भी पढ़ें: जिओ का ऐलान : 31 मार्च के बाद ज्यादा DATA पाने के ये है नियम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें