[nextpage title=”news” ]

पहले जो एक्ट्रेस सिर्फ बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाने का सोचती थी. वहीँ अब भोजपुरी फिल्मों में भी ये अपने हुनर को अजमाने लगी हैं. लेकिन यहां एक भोजपुरी को एक्ट्रेस ने यहां के फेमस एक्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर यहां के फेमस भोजपुरी एक्टर ने इनके साथ बेहद शर्मनाक (bhojpuri actress rape) काम किया है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

भोजपुरी एक्टर पर रेप का आरोप (bhojpuri actress rape):

  • बता दें कि इस एक्ट्रेस ने एक्टर मनोज आर पांडेय पर रेप (bhojpuri actress rape) का आरोप लगाया है.
  • पीडिता का आरोप है एक्टर मनोज ने फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर उनका रेप किया है.
  • पीडिता के मुताबिक मनोज ने उसे प्यार में धोखा दिया है.

3

  • वहीँ पीड़िता ने मनोज के खिलाफ 15 सितंबर को मुंबई के चारकोप थाना में केस दर्ज करा दिया है.
  • वहां के SI वर्षा जाधव के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 395/17, 376, 317, 406, 506(2 ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
  • आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ये एक्टर फरार है.
  • वहीँ पुलिस इस एक्ट्रेस के ढूँढने में जुटी हुई है.

जाने पीड़िता की जुबानी:

  • पीड़िता के मुताबिक वो इस एक्टर के साथ 2012 से ही लिव इन रिश्ते में रह चुकी हैं.
  • वहीँ जब उन्होंने मनोज पर शादी करने का प्रेशर बढ़ाया तो उसने दगा दे दिया था.

4

  • आपको बता दें कि जिस प्रेमी के साथ पीड़िता पांच साल रही थी.
  • उसने उसे धोखा देते हुए किसी और से शादी कर ली थी.
  • सबसे हैरानी कि बात तो ये है कि 2015 में मनोज ने जबरन पीड़िता का गर्भपात कराया था.

इन फिल्मों में किया था काम:

  • मनोज ने भोजपुरी की ‘लहरिया लूट ए राजा जी’, ‘कईसन पियवा के चरितर बा’, ‘बलिया के दबंगई’,’सौगंध गंगा मईया के’,’लाल चुनरिया वाली’ समेत कई फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें, खुलासा: सनी की Post तस्वीरों ने खोला इनकी खूबसूरती का बड़ा राज

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें