[nextpage title=”viral” ]

बीती 1 जुलाई को देश भर में एक देश एक टैक्स सुविधा GST को लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के बाद से ही सरकार इसे देशवासियों के लिए हित में बताते दिख रही है तो वहीँ विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर आक्रमक बनी हुई है। देश में भर में भी लोगो में इसे लेकर अलग तरह का व्यवहार देखने को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने GST को लेकर एक वीडियो (GST song) भी शेयर किया हुआ है जो अब वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें, विशेष: 4 हजार फीट पर भगवान गणेश की मूर्ति बनी हुई है ‘रहस्य’!

[/nextpage]

[nextpage title=”viral” ]

https://youtu.be/nvNRR-qH6Ig

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (GST song) :

  • वायरल हो रहे इस वीडियो में GST को लेकर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए लोग दिख रहे है।
  • इसमें कह रहे है कि जनता के लिए GST मोदी सरकार का अनमोल तोहफा बन कर आया है।
  • साथ ही कहा जा रहा है कि जनता के लिए इससे ख़ुशी का मौक़ा और कोई नहीं हो सकता है।

ये भी पढ़ें,  20 जुलाई : जानें आज का राशिफल!

  • इसमें कहा जा रहा है कि मोदी जी ने GST लगाकर ये क्या कर दिया है।
  • कहा गया है कि आधी रात में मोदी जी ने गरीबो को अनमोल तोहफा दिया है।
  • साथ ही कहते दिखाई दे रहे है कि ये टैक्स गरीबो के लिए एक नया भविष्य लेकर आया है।

ये भी पढ़ें, FIR दर्ज करने के लिए रिश्वतखोरी: वीडियो वॉयरल!

तस्वीरें: हज यात्रा 2017 को लेकर लखनऊ हज हाउस की तैयारियां!

तस्वीरें: दुनिया के इन ‘आलसियों’ की तस्वीरों में कहीं आप तो नहीं!

नरेश अग्रवाल का बयान, हिन्दुओं की आस्था पर आक्रमण!

विधानसभा में विस्फोटक मिलने पर अखिलेश यादव ने दिया ‘बड़ा बयान’!

बूझो तो जानें: 2 लाख लोगो में से 1 ही इसका जवाब दे सका है!

22 साल की ये लड़की इंटरनेट पर बनी ‘सेंसेशन’, करती है देश की सेवा!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें