एडीआर की रिपोर्ट में विधायकों को लेकर बड़ा खुलासा :-

 

403 विधायको में से 396 विधायको पर एडीआर ने किया सर्वे

यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायको पर आपराधिक मामले दर्ज है

यूपी में 27 प्रतिशत विधायक पर गम्भीर मामले दर्ज है।

बीजेपी के 304 विधायकों में से 140 विधायक , समाजवादी पार्टी के 49 विधायको में से 18 विधायक, बीएसपी के 18 विधायको में से 2 विधायक, कांग्रेस में एक विधायक पर आपराधिक मामले दर्ज है।

यूपी में 396 विधायको में से 313 विधायक करोड़पति है

बीजेपी में 304 विधायको में से 235 करोड़पति है

समाजवादी पार्टी में 49 में से 42 विधायक करोड़पति है

बीएसपी के 16 विधायकों में से 15 विधायक करोड़पति है

कांग्रेस में 7 विधायको में से 5 विधायक करोड़पति है

यूपी में सबसे ज्यादा अमीर विधायक बीएसपी में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली है जो मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से है। 118 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है। दूसरे नम्बर पर चिलपुर विधानसभा से बीएसपी के विनय शंकर है 67 करोड़ की सम्पत्ति है। तीसरे नम्बर पर बीजेपी के बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह है इनकी 58 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है।

बीजेपी के 2 विधायक वर्तमान में मंत्री है दोनो कर्जदार है

प्रयागराज के विधायक नन्दगोपाल नन्दी और सिद्धार्थनाथ सभी विधायकों में कर्जदार है

यूपी में 396 विधायकों में से 95 विधायको की शैक्षिक योग्यता 8वी से 12वीं है

यूपी में 396 विधायकों में से 4 विधायको की शैक्षिक योग्यता सिर्फ साक्षर है 5 डिप्लोमा धारक है

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें