Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

मीडिया को दिए इंटरव्यू में अर्शी खान ने किये बड़े खुलासे

मशहूर मॉडल अर्शी खान बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। शो में जाने के पहले वह अपने गोआ और पुणे के सेक्स स्कैंडल को लेकर काफी चर्चित रह चुकी हैं। इस मामले में सलमान खान ने भी टिप्पणी करनें से मना कर दिया था। इस बीच अर्शी खान का मीडिया को दिए एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अर्शी खान ने इस सेक्स स्कैंडल पर खुलकर बात की है और कई बड़े लेकिन हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं।

अर्शी ने किया खुलासा :

विवादित मॉडल अर्शी खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह पुणे के सेंट्रल मॉल में शॉपिंग करने के लिए गई थी और फिर वहाँ से वह होटल अरोरा टॉवर के एक रूम में जाती हैं। करीब रात 12:30 पर एक विपुल नामक आदमी का फ़ोन आता है और वह अर्शी को मिलने के लिए उसी होटल के बार मे बुलाता है। लेकिन रात होने के कारण अर्शी उसे मना कर देती हैं लेकिन उसके बाद वह लड़का अर्शी से सॉरी बोल कर फ़ोन रख देता हैं।

arshi khan scandal

फिर रात में 1:30 के आसपास मास्टर-की का उपयोग करके पुणे पुलिस और क्राइम ब्रांच के कुछ लोग अर्शी के रूम में घुस जाते हैं। वे लोग अर्शी से बोलते हैं कि आप पाकिस्तानी मुस्लिम हो और अपना आई-डी प्रूफ दिखाओ। लेकिन अर्शी ने पूछा कि आप ऐसे किसी के रूम में कैसे और क्यों घुसे हो तभी एक पुलिस वाला बोला कि यह एक रेड है लेकिन अर्शी ने बोला मेरे साथ कोई नहीं है। इसके बाद अर्शी ने बताया कि वह पुलिस वाले 3: 30 तक अर्शी को परेशान करते रहे और 15 लाख रुपये की डिमांड करनें लगे।

ये सभी बातें अर्शी खान ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया को बताई है।

Related posts

तस्वीरें: दुनिया की इस सड़क पर एक गलती आपको पहुँचा देगी ‘स्वर्गलोक’!

Shashank
8 years ago

#UPInvestorsSummit2018 की तैयारियों में दिखी सेना के जवानों की झलक

Desk
7 years ago

ट्विटर पर श्रद्धा ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लोगो ने किया ट्रोल

Shashank
7 years ago
Exit mobile version