[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में लोग मंदिर जाते है जिससे उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिले और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सके। इसके लिए अलग-अलग तरीको से भगवान की मूर्ति जकी आराधना की जाती है। मगर भारत में ऐसा ही एक मंदिर है जहाँ पर भगवान की मूर्तियों की नहीं बुलेट (bike) की पूजा की जाती है। शायद किसी को भी ये सुनकर अजीब लगे मगर ये सच है। आज हम आपको इस मंदिर के बारे में विस्तार से बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
राजस्थान में बना है मंदिर (bike) :
- राजस्थान हमेशा से ही अपने किलो और ऐतिहासिक इमारतो के कारण चर्चा में रहा है।
- मगर अब एक ऐसी जगह है जिसके कारण राजस्थान की देश ही नहीं, विदेशो में चर्चा हो रही है।
- राजस्थान के पाली शहर में एक ऐसा मंदिर बना है जिसे बुलेट वाले मंदिर के नाम से जाना जाता है।
- इसकी ख़ास बात है कि यहाँ पर किसी भगवान की नहीं बल्कि एक बुलेट की पूजा की जाती है।
- यही नहीं, इस मंदिर में लड्डुओं की जगह प्रसाद में मदिरा को चढ़ाया जाता है।
- यहाँ आने वाले भक्त मानते है कि ऐसा करने से कभी कोई दुर्घटना नहीं होती है।
- बीते दिनों यहीं पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।
- मौके पर पहुँची पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने पहुँच गयी थी।
- मगर वो बुलेट अचानक ही थाने से दुर्घटना स्थल पर अपने आप ही पहुँच गयी थी।
- पुलिस ने कई कोशिशे की मगर बुलेट को वहाँ से कोई न ले जा सका था।
- इस घटना के बाद लोगो ने इसे भगवान का चमत्कार माना और मंदिर बनाना शुरू कर दिया।
- फिर लोगो ने उसी बुलेट को इस मंदिर में खड़ा किया और उसकी आराधना शुरू कर दी।
- साथ ही एक खास बात है कि जब से यहाँ ये मंदिर बना, कोई दुर्घटना प्रकाश में नहीं आयी है।
- यहाँ के स्थानीय लोग मानते है कि ये सबसे ज्यादा दुर्घटना वाले क्षेत्रो में आता है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amazing bullet baba temple
#amazing bullet baba temple in india
#amazing bullet baba temple in india must know everyone
#amazing bullet baba temple india
#bike
#bullet baba temple
#bullet baba temple in india
#bullet baba temple india
#bullet temple
#bullet temple in india
#bullet temple india
#बुलेट बाबा का मंदिर
#बुलेट बाबा मंदिर
#बुलेट मंदिर
#बुलेट वाला का मंदिर
#राजस्थान का बुलेट मंदिर
#राजस्थान का बुलेट वाला मंदिर