भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैयद किरमानी का आज जन्मदिन है. 1983 वर्ल्डकप के दौरान बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड जीतने वाले सैयद किरमानी का आज 68 साल के हो गए है. तब उन्हें चाँदी के दस्तानों में चाँदी के गेंद जड़ा स्मृति चिन्ह मिला था.

ईट की ग्लव्स बनाकर खेलते थे क्रिकेट-

  • किरमानी का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था.
  • उन्होंने तब क्रिकेट खेलना शुरू किया था जब उनके पास कीपिंग ग्लव्स नहीं थे.
  • किरमानी ने विकेट के पीछे तेज़ी से आ रही लेदर बॉल को रोकने की नई तरकीब निकाली.
  • उन्होंने दो ईट को उठाकर अपने ग्लव्स बनाया था.
  • तेज़ी से आती बॉल को वो ईट से इतनी सफाई से पकड़ते थे मनो वप क्रिकेट ग्लव्स पहने हो.

6 कैच लपककर की थी विश्व रिकॉर्ड की बराबरी-

  • किरमानी टेस्ट और वन-डे में 47 स्टंपिंग और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 115 स्टंपिंग कर चुके हैं.
  • सैयद किरमानी ने 1976 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ऑकलैंड में टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें वो केवल 14 रन ही बना सके थे.
  • क्राइस्टचर्च में खेले गये सीरीज के दूसरे मैच में 6 कैच लपककर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
  • किरमानी की गिनती भारतीय क्रिकेट के महानतम विकेट-कीपरों में होती हैं.
  • भारत सरकार ने 1982 में किरमानी को पद्माश्री से सम्मानित किया था.
  • किरमानी वर्ष 2000 में चयन समिति के चेयरमैन भी रहे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें