भारतीय जनता पार्टी आज देश की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। इस समय भाजपा की सरकार भारत के कुल 19 राज्यों में चल रही है। आज भाजपा को उसके स्वर्णिम काल तक पहुंचाने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही अन्य नेताओं को भी जाता है जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। मगर चुनाव आते ही हर पार्टी में दल बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही भारतीय जनता पार्टी के साथ हो गया है जिसके बाद हड़कम्प मच गया है।

चर्चा में है मोदी सरकार :

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार अपने पकोड़ा बयान को लेकर देशभर में प्रचलित हो चुकी है। इसके साथ ही आने वाले मेघालय के चुनावों में उनके लिए एक नई समस्या खड़ी हो गयी है। 3 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है जिसकी वजह से सभी राजनीति पार्टियों में काफी हलचल शुरू हो गयी है। दरअसल मेघालय चुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। मीडिया खबरों के अनुसार, मेघालय में बीजेपी के दिग्गज नेता मानस चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मेघालय चुनाव में उन्हें चुनावी टिकट न मिलने से उन्होंने यह कदम उठाया। भाजपा ने मानस चौधरी की टिकट को अनदेखा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सानबोर शुल्लाई को टिकट दिया है।

कांग्रेस में हो गए शामिल :

भाजपा से इतीफा देने के बाद में उनका नाम कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची में देखा गया। देर शाम को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी की है जिसमें चौधरी को दक्षिण शिलांग से टिकट दिया गया है। इसके बाद जब मानस चौधरी से पार्टी छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें