साउथ अफ्रीका टीम में सरकार ने पांच काले खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है, उसी प्रकार बीजेपी सांसद उदित राज ने भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसी व्यवस्था करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने आर्मी में दलित रेजीमेंट होने की वकालत की है.
दलितों के लिए की है आरक्षण की मांग-
- उदित राज ने कहा कि नेशनल स्पोर्ट्स टीमों में दलितों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि वो इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ख़त लिखेंगे.
- उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी नेशनल टीमों में दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए.
- इसके साथ ही उदित राज ने आर्मी में भी दलित रेजिमेंट होने की मांग की है.
- उन्होंने कहा कि सेना में सिख, जात और राजपूत रेजिमेंट होता है.
- उसी प्रकार दलित रेजिमेंट भी होना चाहिए.
- आगे उन्होंने कहा कि वो पदोन्नति में बीएसपी प्रमुख मायावती से आरक्षण लागू करने की मांग करेंगे.
- निजी क्षेत्रों में भी दलितों के आरक्षण के लिए सांसद उदित राज संसद में निजी सदस्य विधेयक पेश कर चुके है.
- उन्होंने यह भी बताया कि 28 नवम्बर को उनका निजी सदस्य बिल लोक सभा में आएगा.
- बता दें, उदित राज उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद है.