कहते हैं कि रक्तदान जीवनदान है, ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि रक्तदान के जरिए लाखों लोगों की जिंदगी को बचाता है। यह थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी के मरीजों को हर महीने नई जिंदगी देने में मदद करता है। सभी जानते हैं कि ब्लड डोनेशन या रक्तदान कई लोगों का जीवन बचा सकता है। लेकिन शायद ही आप ये भी जानते होंगे कि ब्लड डोनर को भी इसके कई फायदे होते हैं।

यह भी पढ़ें… मानवता की मिसाल: बलिया के इस रक्तदाता ने 105 लोगों को दिया जीवनदान!

वजन घटाने में मददगार :

  • आप रक्तदान करके 650-700 किलो तक कैलोरी को घटा सकते हैं।
  • कैलोरी से वजन का लेना देना होता इसलिए कैलोरी घटेगी तो वजन भी घटेगा।
  • तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए, यही सुरक्षित तरीका है।

यह भी पढ़ें… लखनऊ : अंदाज़-ए-लखनऊ के अंतर्गत हुआ रक्त-दान महादान!

 दिल की बीमारी से करता है बचाव :

  • बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि नियमित रूप से ब्लड डोनेशन करने से आयरन लेवल ठीक बना रहता है।
  • शरीर में आयरन बढ़ जाए तो ऑक्सीडेटिव डैमेज होता है, जिससे टिशू डैमेज होता है।
  • रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बने रहने के साथ दिल की बीमारी से भी बचाता है।

यह भी पढ़ें… लखनऊ के इस छात्र को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित!

मिलती है मानसिक संतुष्टि :

  • इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्लड डोनेट करने पर जो अहसास होता है, वो बहुत ख़ास होता है।
  • जब भी आप ब्लड डोनेट करते हैं तो वह 3-4 अलग-अलग मरीज़ के काम आ जाता है।

यह भी पढ़ें…  Quit and Save मुहिम: पहले दिन ही कैंसर पीडि़त के लिए छोड़ी गई 50 हजार की सिगरेट!

लीवर और कैंसर की जोखिम को कम करता रक्तदान :

  • रक्तदान करने से लीवर की बीमारी और कैंसर का जोखिम कम होता है।
  • कई बार डॉक्टर कहते हैं कि रक्तदान करने से लीवर पर अच्छा असर पड़ता है।
  • लीवर का कार्य आयरन मेटाबॉलिज्म पर निर्भर करता है।
  • ब्लड डोनेशन से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है और लीवर डैमेज होने से बचता है।
  • नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर कैंसर का जोखिम भी कम होता है

यह भी पढ़ें… दंत चिकित्सा सेन्टर में 50 सैन्यकर्मियों ने किया रक्तदान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें