[nextpage title=”news” ]

बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में शुमार नाना पाटेकर हमेशा ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. बता दें कि एक अभिनेता के रूप में नाना पाटेकर की पहचान ख़ास तरह के “एंग्री यंगमैन” की तरह है, लेकिन बहुत काम लोगों को पता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा ने नाना पाटेकर (bollywood actor nana) को इस एक्ट्रेस के साथ बंद कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया था. आप भी यह देखकर दंग रह जायेंगे…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

रंगे हाथ पकड़े गए थे नाना (bollywood actor nana): 

  • बता दें कि मनीषा का कभी खुद से 20 साल बड़े नाना पाटेकर (bollywood actor nana) के साथ अफेयर काफी सुर्खियों में था.

2

  • लेकिन इन दोनों एक्ट्रेस के बीच इस वजह से दरार आ गई थी.
  • बता दें कि मनीषा ने नाना पाटेकर को ‘आयशा जुल्का’ के साथ बंद कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया था.

1

  • जी हां इसके बाद मनीषा ने ना सिर्फ नाना को खरी खोटी सुनाई.
  • बल्कि आयशा को भी काफी लताड़ भी लगाई थी.

ये भी पढ़ें, मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों को लेकर किया ‘बड़ा खुलासा’!

  • वहीँ नाना के साथ आयशा को देखकर मनीषा कोइराला ने दोनों को खूब भला-बुरा भी कहा था.
  • बता दें कि ये बात इंतनी बढ़ गई कि इससे नौबत मारपीट तक जा पहुंची थी.

4

  • आपको बता दें कि नाना ने किसी तरह मनीषा को समझा-बुझाकर मना लिया था.
  • बता दें कि नाना और आयशा को साथ देखकर मनीषा का दिल टूट चुका था.
  • लेकिन फिर भी मनीषा चाहती थी कि वो अपनी बीवी से तलाक लेकर शादी करें.
  • वहीँ नाना अपनी पत्नी को तलाक देने के मूड में भी नहीं थे.

ये भी पढ़ें, जब इंसान के पेट से 40 चाक़ू, 200 पत्थर और 27 कांटेक्ट लेंस निकला!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें