Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अचानक 4 बजे इस मशहूर अभिनेत्री के निधन से सदमे में आया बॉलीवुड

bollywood actress death

bollywood actress death

ये तो सभी जानते हैं कि इंसान की मौत कभी किसी से पूछकर नहीं आती है और बॉलीवुड के लिए तो ऐसा लगता है कि मौत कब किसे आ जाए कहा नहीं जा सकता है। साल 2017 बॉलीवुड के लिए कितना बुरा रहा, ये सभी जानते हैं। लेकिन इस नए साल में भी कुछ अच्‍छा सुनने को नहीं मिल रहा बल्कि आए दिन मौत की खबर ही सामने आ रही है। जी हां एक बार फिर से बॉलीवुड दुःख से भर गया दरअसल इस बार दिग्गज एक्ट्रेस का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है।

चारू रोहतगी का हुआ निधन :

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री चारु रोहतगी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘इश्कजादे’ जैसी फिल्मों की वजह से उन्हे बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली थी। ये ऐसी फिल्‍में थी जिसमें उन्‍होंने बखूबी अपना किरदार निभाया था। चारू रोहतगी के निधन के बाद परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर दुख जताया है। परिणीति लिखती है कि “RIP चारू रोहतगी मैम, आप इश्कजादे में सबसे प्यारी मदर बनीं और आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा। आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें। चारू एक दमदार अभिनेत्री होने के साथ ही एक अच्‍छी इंसान भी थी।

bollywood actress death

इशकजादे में किया था काम :

सुपरहिट फिल्म इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा की मां का रोल निभाया था। सुबह चारू को कार्डिएक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनके अचानक निधन का कारण तनाव बताया जा रहा है क्योंकि वह सुबह 3 बजे तक शूटिंग करती थीं। चारू ने बॉलीवुड के अलावा इंडियन टेलीविज़न में भी कई हिट सीरियल में काम किया है। उन्होंने बरूण सोबती के हिट टीवी शो इस ‘प्यार को क्या नाम दूं’ मरीं भी काम किया है। चारू ने एक थी नायिका, त्रिदेवियां, प्रतिज्ञा, उतरन में भी काम किया है।

Related posts

जब अनिल कुंबले ने एक ही पारी में चटकाए थे पाकिस्तान के 10 विकेट!

Namita
8 years ago

Planning your December holiday!!!

somyatabisht1999
7 years ago

वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के ये ‘चचा’ भारत को कर रहे प्रमोट!

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version