[nextpage title=”news” ]

इन दिनों बॉलीवुड की नयी आइटम गर्ल सनी लियोन अपने डांस और एक्टिंग से सभी के दिलों में राज कर रहीं हैं. लेकिन एक्टिंग में अभी भी और एक्ट्रेस से थोडा पीछे हैं. लेकिन इसके बाद भी सनी ने आज बॉलीवुड में अपनी अहम पहचान बना ली है. जी हां सनी का हर आइटम song बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देता है. बता दें कि अभी हाल में ही सनी ने फिल्म रईस के लिए ‘लैला’ गाने पर 4 करोड़ लिया था. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की इसके अलावा भी सनी (bollywood actress) अपने इस काम के लिए सिर्फ 5 मिनट का करोड़ों रूपये लेती हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, अद्भुत: इस ‘ममी’ को देख वैज्ञानिकों के भी उड़े होश, इंसान की नहीं बल्कि…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने क्या है सनी (bollywood actress) की फीस:

  • सनी लियोन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्‍छी पहचान बना ली है.
  • जी हां सनी ने अभी कुछ महीने पहले नए साल के मौके पर लाइव पर्फॉर्म किया था.
  • वहीँ खबरों के मुताबिक इस लाइव पर्फॉर्म को करने के लिए सनी ने 4 करोड़ रुपए की रकम ली थी.

Sunny Leone 1

  • लेकिन सनी ने 4 करोड़ की फीस लेने की खबरों पर कहा काश ये सच होता.
  • मैं इसके लिए सबसे ज्यादा खुश होती अगर मुंबई में इस गाने पर पर्फॉर्म करने के लिए मुझे 4 करोड़ा की रकम दी जाती.
  • लेकिन जो भी भी हो सनी ने अपने हर आइटम गाने पर डांस अच्छा किया है.
  • वहीँ उनके सभी गाने पर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
  • लेकिन सनी बस यही से नहीं कम रही हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इन विज्ञापन का करोड़ों ले रही सनी:

  • जी हाँ अब फिल्‍मों और आइटम नंबर ही नहीं सनी के पास विज्ञापनों के भी खूब ऑफर आ रहे हैं.
  • बता दें कि एक-एक विज्ञापन के लिए सनी लियोन एक करोड़ रुपये से अधिक फीस लेती हैं.
  • जी हाँ मोबाइल फोन से लेकर एडल्‍ट वेबसाइट तक सनी ने कई विज्ञापन किए हैं.

1- चेज मोबाइल हैंडसेट:

  • सनी लियोन ने चेज मोबाइल हैंडसेट का विज्ञापन किया है.

1

  • वहीँ इसकी शूटिंग बैंकॉक में पूरी हुई है.
  • खबरों के मुताबिक इस विज्ञापन के लिए सनी लियोन एक करोड़ रुपये से अधिक फीस लेती हैं.

2- मैनफोर्स:

  • सनी लियोन मैनफोर्स की ब्रांड एम्‍बेसडर हैं.

Sunny-Leone 3

  • बता दें कि मैनफोर्स कंडोम के विज्ञापन को नेशनल टेलिविजन में भी दिखाया गया है.
  • खबरों के मुताबिक इस विज्ञापन के लिए सनी लियोन (bollywood actress) एक करोड़ रुपये से अधिक फीस लेती हैं.

ये भी पढ़ें, इन देशों की महिला आर्मी के सामने बॉलीवुड की हीरोइन भी हैं फेल!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें