भारतीय पेशेवर मुक्केबाज और डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक मिडलवेट चैंपियन विजेंदर सिंह के खिलाफ होने वाले मुकाबले से चीन के पेशेवर मुक्केबाज जुल्पिकर मेमातियाली ने अपना नाम वापस ले लिया है। यह मुकाबला इस साल एक अप्रैल को होना था।
जुल्पिकर ने नाम लिया वापस, लेकिन मैच नहीं होगा रद्द-
- चीन के मुक्केबाज जुल्पिकर मेमातियाली ने विजेंदर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है।
- इस बात की जानकारी आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन ने दी।
- आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन और चीनी प्रचारकों के बीच बातचीत निराधार बातचीत हुई।
- इसी कारण चीनी पेशेवर मुक्कबाजे ने मुकाबलें से अपना नाम वापस ले लिया।
- चीनी मुक्कबाजे के नाम वापस लेने पर विजेंदर ने कहा, ‘मैं चीजों को सकारात्मकता से लेना चाहता हूं।’
- विजेंदर सिंह ने कहा, ‘इस मुकाबले में शामिल न होने के उनके (जुल्पिकर) अपने कुछ कारण रहे होंगे.’
- उन्होंने कहा कि वह मुकाबले के लिए के लिए तैयार है फिर चाहे प्रतिद्वंदी कोई भी हो।
- हालाँकि विजेंदर सिंह का यह मैच रद्द नहीं किया जाएगा।
- इसके लिए कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर मुक्केबाजों से संपर्क किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट टीम ने दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: समीर वर्मा पहुंचे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#boxer vijender singh
#boxing
#boxing vijender singh
#China's professional boxers
#India
#IOS boxing promotions
#Julpikar Mematiyali
#professional boxer
#Vijender Singh
#Vijender Singh boxing
#vijender singh career
#vijender singh india
#Vijender Singh Professional boxer
#जुल्पिकर मेमातियाली
#विजेंदर सिंह