सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने  रिलायंस जियो के मुकाबला कम दर के टैरिफ बाजार में लाने का निर्णय लिया है| बीएसएनएल ने जैसा के पहले वादा किया था  कि वो रिलायंस जियो के मुकाबले कम दर के टैरिफ बाज़ार में लाएगी|इस का असर अब बाज़ार में देखने को भी मील रहा है|

BSNL अगले साल से लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल मार्केट में लाने को तैयार

  • बाजार  में BSNL अब रिलायंस jio में मुकाबले सस्ते दाम के फ्री कॉलिंग प्लान लाने कि तैयारी कर रहा है|
  • खास बात यह है कि BSNL के इस टैरिफ का लाभ न केवल 4G उपभोगता उठा सकेंगे बल्कि|
  • 2G औए 3G उपभोगताओं को भी इस प्लान का लाभ मिलेगा|
  • जानकारी के मुताबिक BSNL जनवरी से जिरो वॉयस टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है|
  • जिरो वॉयस टैरिफ की आरंभिक कीमत 149 रूपये तक मानी जा रही है|
  • यह कीमत रिलायंस जियो कि तुलना में काफी कम है|
  • BSNL के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार BSNL 2-4 रूपये के प्लान भी बाज़ार लायेगा|
  • इतनी कम कीमतों के प्लान रिलायंस jio के पास भी अभी मौजूद नही है|
  • BSNL ब्रॉडबैंड को यूज करके लैंडलाइन नेटवर्क के जरिए आउटगोइंग मोबाइल कॉलिंग की सर्विस देगा|
  • जिससे घरों में भीइस सुविधा का लाभ ज़्यादा से ज्यादा उठाया जा सके|
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें