अगर आपके शरीर के किसी अंग पर जलेे का निशान है तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर जले के निशान से राहत पा सकते है।
अपनाएं यह टिप्स-
- जले हुए दाग पर बादाम के तेल लगाए और मालिश करें।
- कुछ दिनों तक इस नुस्खे को अपनाने से जले का दाग गायब हो जाएगा।
- अगर निशान हल्का है तो आलू के छिलके का प्रयोग करें।
- आलू के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करते है और घाव जल्दी भरते है।
- मेथी के दानों को रात में भिगाकर सुबह पीस ले और दाग वाली जगह पर लगाकर सूखने के बाद धो ले।
- इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल से आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।
- इसके अलावा हल्दी का गाढ़ा पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
- हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते है जो जले के दाग को दूर करने में मददगार होते है।
- लैवेंडर का तेल जले के दाग के साथ-साथ दर्द से भी आराम दिलाता है।
- किसी मुलायम कपड़े में लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदे डालें और प्रभावित जगह पर कुछ घंटों तक लगाए।
यह भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए इन चीजों का करे उपयोग!
यह भी पढ़ें: पायें छुटकारा शरीर के अनचाहे बालों से!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#burn mark
#burn mark rid
#Burn Treatment
#burns home treatment
#Burns Treatment
#Burns Treatment Shortly
#first-degree burn
#home remedies
#home remedies for Burn Treatment
#Immediate first aid for burns
#jale ke daag mitane ke nushkhe
#rid of the burn
#rid of the burn mark
#Shortly Burns Treatment
#Treatments for a first-degree burn
#जलने पर फौरन करें उपचार
#जले का निशान