[nextpage title=”news” ]

चीन के खतरनाक इरादे अब साफ़-साफ़ पता चल रहे हैं. भारत को घेरने के लिए चीन लगातार प्लान कर रहा है. लेकिन इस बार चाइना ने भारत को घेरने का तगड़ा प्लान बनाया था. इसके लिए वह श्रीलंका की सहयता ले रहा है, लेकिन आपको बता दें कि यहां भी वह नाकाम ही साबित हुआ है. जी हां श्रीलंका ने चीन के इस इरादे फिलाल अभी पानी फेर दिया है. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि श्रीलंका के जरिए भारत को घेरने की ड्रैगन की कोशिश को तगड़ा झटका लगा है. आइये जानते हैं, किस तरह श्रीलंका (canceled deal) ने चीन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है…

ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘श्रुति हासन’ एक इंटरव्यू के दौरान ये क्या बोल गई!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

भारत को घेरने की चीन की नाकाम साजिश (canceled deal):

  • बता दें कि चीन श्रीलंका के जरिये भारत को घेरने की साजिश कर रहा था.
  • लेकिन भारत को घेरने की ड्रैगन की कोशिश को तगड़ा झटका लगा है.
  • वहीँ श्रीलंका ने चीन की ओर से हंबनटोटा बंदरगाह को विकसित करने के करार में बदलाव कर दिया है.
  • बता दें कि श्रीलंकाई कैबिनेट के इस फैसले से भारत को काफी राहत मिली है.
  • वहीँ चीन भारत को घेरने के लिए श्रीलंका के दक्षिण में स्थित हंबनटोटा बंदरगाह को विकसित कर रहा था.
  • बता दें कि चीन इस बंदरगाह को सैन्य गतिविधियों के लिए भी उपयोग करन चाहता था.
  • वह इस बंदरगाह को इस तरह से भारत के लिए उपयोग करने वाला था.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

भारत पर घेराव के लिए था ये बंदरगाह:

  • चीन इस बंदरगाह को भारत को घेरने ले लिए उपयोग करन चाहता था.
  • वह इस बंदरगाह पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ाना चाहता है.
  • बता दें कि इस बंदरगाह को विकसित करने में चीनी कंपनी 1.5 अरब डॉलर का निवेश करने वाली थी.
  • लेकिन हर बार की तरह इस बार भी चीन को मंसूबे नाकाम शाबित हो गए हैं.
  • बता दें कि स्थानीय जनता के चीन के खिलाफ लगातार विरोध पर्दर्शन को देखते हुए.
  • श्रीलंका सरकार ने बंदरगाह के संचालन पर चीन की भूमिका को सीमित कर दिया है.
  • इससे कुछ हद तक भारत को भले ही रहत मिली है.
  • लेकिन चीन भारत के खिलाफ अपने गंदे मंसूबों को कामयाब करने में लगातार लगा हुआ है.
  • वहीँ पीएम मोदी को चीन को अब हलके बिकुल नहीं लेना होगा.
  • उसके खिलाफ एक सफल रणनीति तैयार करनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें, खुलासा: खूबसूरत नेत्रियों में ‘डिंपल यादव’ इस नंबर पर हैं!

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें