भारत-इंग्लैंड को बीच हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज को भारत ने भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। बेंगलुरु में खेले गए निर्णायक मैच का नतीजा भारत के पक्ष में रहा। इस मैच की समाप्ति के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने कोहली से इस सीरीज में उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल किया जिसका जबाव कोहली ने ऐसा दिया कि पत्रकार की बोलती बंद कर दी।
कोहली के बल्ले से नहीं बरसे रन-
- विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर मैदान में उतरे।
- कोई खास प्रदर्शन करने में विराट कोहली असफल रहे।
- विराट तीन टी-20 मैचों में कुल 52 रन ही बनाने में सफल रहे।
- बेंगलुरु में मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस हुई।
- विराट से सवाल किया कि इस सीरीज में वह कुछ कमाल क्यों नहीं दिखा पाए।
- इस सवाल का जवाब में विराट ने कहा, ‘आईपीएल में ओपनिंग करते हुए मैंने चार शतक बनाए थे, तो किसी ने कुछ नहीं बोला, अभी मैच में रन नहीं बने तो प्रॉब्लम हो गई।’
- आगे उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि टीम में 10 खिलाड़ी और हैं, आप उनपर फोकर कीजिए।
- उन्होंने कहा, ‘अगर मैं ही सब कुछ करूंगा तो बाकि क्या करेंगे।’
यह भी पढ़ें: धोनी-रैना के शतक और चहल के सिक्सर ने टीम इंडिया को दिलाई जीत
यह भी पढ़ें: रैना के सिक्स से चोटिल हुआ बच्चा, ज़ख़्मी होने बावजूद देखा पूरा मैच
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bengaluru
#captain virat kohli
#Cricket stadium in Bengaluru
#IND VS ENG
#india cricket captain Virat Kohli
#india vs england
#INDvsENG
#indvseng t20
#Journalist
#surprised statement
#Virat Kohli
#virat kohli give surprised statement
#इंग्लैंड
#कप्तान कोहली
#टी-20 मैच
#टी-20 सीरीज़
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारत
#भारत-इंग्लैंड दूसरे ODI
#वनडे व टी-20 सीरीज़
#विराट कोहली