पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में 15 जनवरी को होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच से पहले इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली को एक स्निफर डॉग के साथ खेलते हुए देखा गया। इंडियन टीम के नवनिर्वाचित कप्तान कोहली डॉग को लकी मानते हैं।

डॉग संग खेलते दिखे विराट-

  • विराट ने सुनहरे रंग के डॉग को काफी देर तक सहलाया।
  • उन्होंने इस डॉग को दोस्त बनाने की कोशिश करते हुए दिखे।
  • बता दें कि डॉग स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात टीम का हिस्सा है।
  • इसके बाद उनके पास गोल्डन कलर का लेब्रॉडर आया।

virat

  • विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर किसी को अपने पैट्स की सभी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए।

कोहली के लिए लकी है डॉग-

viraat

  • टीम इंडिया के बल्लेबाज़ विराट के पास एक बीगल है जिसका नाम ब्रुनो है।
  • इससे पहले विराट ब्रुनो के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर चुकें हैं।
  • कोहली का मानना है कि ब्रुनो उनके लिए लकी साबित हुआ है।
  • उन्होंने बताया कि जब पैट डॉग उनके आसपास रहता है तो वो कभी अपने को डाउन महसूस नहीं करते।
  • ब्रुनो की उम्र तकरीबन तीन साल है और विराट को अक्सर उसके साथ खेलते देखा गया है।

यह भी पढ़ें: आज भी टीम के दिशा-निर्देशक हैं धोनी: कुंबले

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें