आपको बता दें पटाखों के बिना भी कैसे मनाये खूबसूरत दिवाली हम आपको बताते है ऐसी ही कुछ टिप्स इलेक्ट्रॉनिक लाइटों की जगह आप मिट्टी की दियों का भी इ्स्तेमाल कर सकती हैं इस दिवाली जितना हो सके 3 से 4 दिन मिट्टी के दिए जलाएं इससे मिट्टी के दिए बनाने वालें को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा।

जानिए दिवाली को खूबसूरत बनाने की टिप्स :

  • आप हमेशा दीवाली पर कागज या कपड़ो के बने फूलों से ही घर सजाती होंगी.
  • लेकिन ओरिजनल फूलों से भी घर को काफी खूबसूरत सजाया जा सकता हैं.
  • कागज या कपड़ें के फूल पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं आप ओरिजनल फूलों से रंगोली भी बना सकती हैं.
  • अगर  घर में इन फूलों की झालर बना कर लगा दें तो घर की ख़ूबसूरती काफी  बढ़ जाएगी.
  • आप इलेक्ट्रानिक लाइटों की जगह इस दिवाली जितना हो सके 3 से 4 दिन मिट्टी के दिए ही जलाएं.
  • इससे मिट्टी के दिए बनाने वाले को तो सहारा मिलेगा ही साथ ही इस त्योहार की परंपरा का भी पालन होगा.
  • आप किसी अपनों को गिफ्ट देना चाहते हैं.
  • तो हाथ की बनी कैंडल, आर्गेनिक गिफ्ट बास्केट या फिर स्पेशल पौधें भी दें सकते हैं.
  • दिवाली में सफाई करते वक्त सभी लोग इस बात का ध्यान रखे जो पुरानी चीजें काम की नहीं है उन्हें फेकें मत.
  • जो गरीब लोग हैं जिन्हें इनकी जरुरत हैं उन्हें दे दें.

यह भी पढ़ें : बर्ड फ्लू : दिल्ली में अब तक 40 पक्षी बने शिकार, सरकार ने बनाई कमेटी!

यह भी पढ़ें :दिल्ली में बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम से बचने के घरेलु उपचार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें