केंद्र सरकार ने एश्यिाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट डिंको सिंह को हरसंभव मदद देने के लिए आगे आई है। मालूम हो कि डिंको सिंह लीवर के कैंसर से जूझ रहे हैं और भारत के खेल मंत्री विजय गोयल ने गोल्ड मेडलिस्ट की हरसंभव मदद का एलान किया है।
डिंको सिंह की मदद को तैयार केंद्र सरकार-
- एश्यिाड-1998 में देश को गोल्ड दिलाने वाले डिंको सिंह लीवर के कैंसर से जूझ रहे है।
- डिंको सिंह को अपनी सर्जरी कराने के लिए इंफाल का अपना घर भी बेचना पड़ा था।
- बता दें कि उनके 70 फीसदी लीवर को हटाया गया है।
- डिंको की बीमारी की खबर मीडिया में आने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें हरसंभव मदद देने का एलान किया हैं।
Dingko Singh has been provided initial financial aid & he has been assured that whatever his needs are will be taken care of.
1/2— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) February 3, 2017
- खेल मंत्री विजय गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए डिंको को सरकार की ओर से मदद देने का वादा किया।
- उन्होंने कहा कि डिंको सिंह को शुरुआती आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है।
- विजय गोयल ने आश्वासन दिलाया कि डिंको को जिस भी चीज की जरूरत होगी सरकार उसका ध्यान रखेगी।
Dingko is also a #SAI coach in Imphal. DG @Media_SAI visited him & promised him all possible help. We pray for his speedy recovery.
2/2— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) February 3, 2017
- उन्होंने कहा, ‘डिंको भारतीया खेल प्राधिकरण (साई) के इंफोल केंद्र में कोच भी है।’
- गोयल ने बताया कि साई के डीजी ने उनसे मुलाकात की और डिंको को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।
- बता दें कि डिंको को साई की तरफ से 50,000 रुपये की शुरूआती मदद दी गई है।
- जल्द ही डिंको की कीमोथैरेपी शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें: पद्मश्री बॉक्सर लड़ रहे हैं कैंसर की जंग, घर बेचकर करा रहे इलाज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Central Government
#central government help dinko singh
#dinko singh
#social media
#Sports Authority of India
#Sports Minister Vijay Goel
#Support
#support dinko singh
#Vijay Goel
#खेल मंत्री विजय गोयल
#गोल्ड मेडलिस्ट डिंको सिंह
#डिंको सिंह
#भारत के खेल मंत्री विजय गोयल
#भारतीया खेल प्राधिकरण
#विजय गोयल
#सर्जरी
#सोशल मीडिया