भारतीय टीम का आगामी दौरा वेस्टइंडीज का है और इसी बीच कोच को लेकर चुनाव भी होने वाला था. वर्तमान कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म हो रहा था. लेकिन कोच के लिए आवेदन के वक्त उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाक के हाथों शर्मसार होना पड़ा था. इस प्रदर्शन पर कोच अनिल कुंबले ने भी टीम को सलाह दी थी.  फिर ऐसा क्या हुआ कि अनिल कुंबले ने कोच का पद छोड़ दिया और दुबारा कोच बनना नहीं चाहते हैं.

कुंबले से किसको परेशानी:

  • दरअसल, अनिल कुंबले को कोच बनाये जाने के पीछे सचिन, लक्ष्मण और गांगुली का समर्थन था.
  • लेकिन अब बोर्ड में वो समर्थन नहीं दिखा.
  • वहीँ सहवाग के रूप में कोच पद के रूप एक और पूर्व क्रिकेटर ने दावा ठोंक दिया था.
  • लेकिन इन सब के पीछे अनिल कुंबले और कोहली के बीच विवाद को वजह माना जा रहा है.
  • सूत्रों के मुताबिक, फाइनल से पूर्व कोहली ने कुंबले को गाली थी.
  • उसी वक्त कुंबले ने कोच पद छोड़ने का फैसला किया था.
  • वहीँ कोहली और रवि शास्त्री के बीच करीबी भी किसी से छिपी नहीं है.
  • इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला था.
  • जब धोनी ने बीच सीरीज में ही टीम की कप्तानी छोड़ टेस्ट से सन्यास की घोषणा कर दी थी.

बहरहाल अनिल कुंबले का जैसा व्यक्तित्व रहा है, उस हिसाब उसे कई पूर्व खिलाड़ी उनके फैसले को सही मान रहे हैं. लेकिन कोच की जंग और इसके पीछे किसका दिमाग है, इसका खुलासा फ़िलहाल पूरी तरह नहीं हो पाया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें