चैंपियंस ट्रॉफी में आज एक और अहम मुकाबला हो रहा है. पाक और श्रीलंका इस मुकाबले में आमने-सामने हैं. जो इस मैच को जीतने में कामयाब रहा, सेमीफाइनल का टिकट उसे मिलेगा. पाक और श्रीलंका के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले के विजेता के रूप में चौथी टीम सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी.

श्रीलंका और पाक में कड़ी टक्कर:

  • ग्रुप बी के अंतिम लीग मैच में आज पाक और श्रीलंका आमने-सामने हैं.
  • इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी.
  • इंग्लैंड ने अबतक के अपने तीनों लीग मैच जीत लिए हैं.
  • इस टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है.
  • इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए कंगारूओं को हराया था.
  • इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
  • घरेलु मैदान पर अपने दर्शकों के सामने इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन से अबतक निराश नहीं किया है.
  • आज हो रहे मुकाबले में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही है.
  • अभी तक इस टूर्नामेंट में रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है.
  • श्रीलंका ने भारत को हराया था.
  • जबकि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी उम्मीदें कायम रखी थीं.
  • चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए ये मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरुरी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें