Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

भारत की हाॅॅकी टीम ने चैंंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन, पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

indian hockey team

भारतीय हॉकी टीम ने 36 हीरो चैंंपियंस ट्राफी में शानदार प्रर्दशन किया है। भारत की टीम भले ही इस ट्राफी को जीतने में कामयाब ना हो पाई हो लेकिन फिर भी टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर देशवासियों को ये संदेश दे दिया है कि क्रिकेट के अलावा हॉकी में भी भारतीय खेलो के भविष्‍य को देखा जा सकता है। हॉकी टीम की इसी सफलता को देखते हुए देश के प्रधानमंंत्री नरेंन्‍द्र मोदी ने ट्वीट कर टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने टीम को उम्‍दा प्रर्दशन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें और देश को टीम पर गर्व है।

गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम ने 36 हीरो चैंंपियंस ट्राफी में रजत पदक हासिल किया है। इस चैंपियंस ट्राफी के अन्तिम मुकाबले में भारतीय टीम विश्‍व चैंंपियन आस्‍ट्रेेलिया से एक बेहद करीबी मुकाबले में हार गई। इस मैच का नतीजा शूटआउट से निकला जिसमें भारतीय टीम को अास्‍ट्रेेलिया की टीम ने 3-1 से हरा दिया। इस मैच में हार की वजह से ही भारतीय टीम को रजत पदक से ही संतोष करना करना पड़ा।

इस शूटआउट में सिर्फ हरमनप्रीत सिंह ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो स्‍कोर कर पाये। भारतीय टीम ने हरमनप्रीत के अलावा  एसके उथप्‍पा, एसवी सुनील, और सुरेंद्र कुमार ने भाग लिया जिनके निशाने लक्ष्‍य से काफी दूर रहे गये।

आपको बताते चले कि फाइनल मुकाबले मेंं हुए इस शूटआउट में दोनो टीमों की तरफ से चार चार प्रयास किये जाने थे। ऑस्‍ट्रेलिया एरान जालेस्‍की, डेनियल बीले और सिमॉन ऑर्चर्ड  ने स्‍कोर किया जबकि ट्रेंट मिटन के प्रयास को गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक दिया था।

ये भी देखे-भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल                 में पहुंचा  भारत!

            टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कोच, बीसीसीआई ने 21 उम्मीदवारों को              किया शॉटलिस्ट

              बैडमिंटन: साइना नेहवाल ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज

Related posts

वीडियो: साधू की हत्या मामले में सच बोलने से कतरा रही पुलिस!

Kumar
9 years ago

रिलीज के चंद घंटों में ऑनलाइन लीक हुई ‘पद्मावत’

Shashank
7 years ago

VIDEO: नशे में धुत बीच सड़क पर रईसजादे बेखौफ करते रहे डांस

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version